ऑल स्टार टी-20 में खेलने वाले 5 क्रिकेटर जो अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं

shane-warne-cricket-all-stars-1447391343-800

USA में खेली गयी ऑल स्टार टी-20 क्रिकेट ने एक मायने में बहुत सारी चीजों का पर्दाफाश किया है। हमने न सिर्फ इस टूर्नामेंट में दिग्गजों का जमावड़ा देखा है, बल्कि हमने उन्हीं में से कुछ दिग्गजों को वैसा ही प्रदर्शन करते देखा जैसा वह अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के चरम पर किया करते थे। इनमें ज्यादातर क्रिकेटरों को अपने पुराने रंग में आने में बहुत कम समय लगा, कुछ तो ऐसे लगे जिन्हें देखकर ऐसा लगा कि वह अभी भी खेल सकते हैं। यहाँ हम आज उन्हीं में से पांच ऐसे क्रिकेटरों की बात कर रहे हैं जो अभी भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल सकते हैं: # शेन वॉर्न ऑल स्टार टी-20 क्रिकेट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगा जैसे अभी भी उनमें बहुत सारा क्रिकेट बाकी है। खासकर वह एशेज के लिए फिट हैं। वॉर्न इन तीनों मैचों में एक कप्तान और एक गेंदबाज़ के तौर पर काफी प्रभावशाली नजर आये हैं। पहले मैच में उन्हें तीन विकेट मिले जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया। साथ ही दूसरे मैच में उन्होंने 3 ओवर में मात्र 19 रन दिए थे। 46 की उम्र में क्रिकेट को लेकर उनका जज्बा आज भी पहले जैसा ही है। जो उन्हें औरों से जुदा करता है। ऑस्ट्रेलिया वॉर्न के संन्यास के बाद आज भी स्पिन विभाग में संघर्ष करता रहा है। ऐसे में वार्न ऑस्ट्रेलिया के लिए वापसी कर सकते हैं, जिसमें कोई हैरत नहीं होनी चाहिए। #4 जोंटी रोड्स rhodes-1447391249-800 दुनिया के दिग्गज क्षेत्ररक्षकों में से एक जोंटी रोड्स ने ऑल स्टार टी-20 में अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है। पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ को पूरी दुनिया में बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाना जाता है। लेकिन वह एक बेहतरीन बल्लेबाज़ भी हैं और अपने देश के लिए उन्होंने कई अच्छी पारियां भी खेली हैं। उनके दो मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लगा मानो वह गलत युग में पैदा हो गये थे। 46 बरस के इस खिलाड़ी की फिटनेस आज भी किसी युवा खिलाड़ी से कम नहीं है। उनका रिवर्स स्वीप और स्क्वायर लेग के ऊपर से होइक शॉट को देखकर एकबारगी डिविलियर्स की याद आ गयी। ऐसे में वह अभी भी इस उम्र में आधुनिक क्रिकेट के सीमित ओवरों में खेलने में पूरी तरह सक्षम नजर आ रहे हैं। #3 रिकी पोंटिंग ponting-1447391077-800 ऑल स्टार टी-20 में हमने रिकी पोंटिंग की बल्लेबाज़ी में अभी भी वही धार नजर आई जैसा पहले वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए दीखते थे। पोंटिंग ने पहले मैच में शेन वार्न की टीम को जीत दिलाने में अहम 48 रन बनाये। तो वहीं अगले मैच में उन्होंने 16 गेंदों में तूफानी 41 रन बना डाले। अगर इन तीनों मुकाबलों में पोंटिंग के प्रदर्शन को देखा जाये तो उन्होंने जैसी बल्लेबाज़ी की उससे यही लगता है कि वह अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने लायक हैं। #2 वीरेंदर सहवाग sehwag-all-stars-1447390748-800 वीरेंदर सहवाग ने ऑल स्टार टी-20 में अपनी बल्लेबाज़ी से साबित किया है कि वह अभी भी मुल्तान के सुल्तान हैं। पहले मैच में उनके 22 गेंदों में बनाये गये 55 रन आज भी सबको उनके पुराने दिनों की झलक दिखाते हैं। इससे भारतीय चयनकर्ताओं को उनके बल्ले से निकला हुआ ये करारा जवाब से कम नहीं है। रणजी में भी सहवाग ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। वीरू इस टूर्नामेंट में पहले शामिल नहीं थे, लेकिन जब उन्होंने संन्यास लिया तो उन्हें इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया। उन्हें खेलते हुए देखकर ऐसा लग रहा था कि उनके अंदर अभी भी भारत के लिए खेलने का दमखम बाकी है। #1 कुमार संगकारा kumar-sangakkara-all-stars-series-1447388435-800 कुमार संगकारा ने इस टूर्नामेंट में 153 रन बनाये और मैन ऑफ़ द सीरीज भी रहे। उन्होंने शोएब अख्तर और मुरलीधरन जैसे गेंदबाजों की गेंदों पर जमकर रन बनाये। श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज़ ने अभी हाल में क्रिकेट से सन्यास लिया है। पहले मैच में 41 रन और दुसरे में 70 रन बनाकर उन्होंने शेन वार्न की टीम की जीत में मदद की। उनकी बल्लेबाज़ी देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वह अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन इन सभी बल्लेबाजों ने अब संन्यास ले लिया है, जिससे अब इनकी वापसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नामुमकिन ही है। ऐसे में अब हम इन्हें आल स्टार जैसे ही टूर्नामेंट में खेलते हुए देख पाएंगे। लेखक-अभिनव मैसी, अनुवादक-मनोज तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications