ऑल स्टार टी-20 के 5 क्रिकेटर जो अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं
Advertisement
USA में खेली गयी ऑल स्टार टी-20 क्रिकेट ने एक मायने में बहुत सारी चीजों का पर्दाफाश किया है। हमने न सिर्फ इस टूर्नामेंट में दिग्गजों का जमावड़ा देखा है, बल्कि हमने उन्हीं में से कुछ दिग्गजों को वैसा ही प्रदर्शन करते देखा जैसा वह अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के चरम पर किया करते थे।
इनमें ज्यादातर क्रिकेटरों को अपने पुराने रंग में आने में बहुत कम समय लगा, कुछ तो ऐसे लगे जिन्हें देखकर ऐसा लगा कि वह अभी भी खेल सकते हैं।
यहाँ हम आज उन्हीं में से पांच ऐसे क्रिकेटरों की बात कर रहे हैं जो अभी भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल सकते हैं:
# शेन वॉर्न
ऑल स्टार टी-20 क्रिकेट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगा जैसे अभी भी उनमें बहुत सारा क्रिकेट बाकी है। खासकर वह एशेज के लिए फिट हैं। वॉर्न इन तीनों मैचों में एक कप्तान और एक गेंदबाज़ के तौर पर काफी प्रभावशाली नजर आये हैं। पहले मैच में उन्हें तीन विकेट मिले जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया। साथ ही दूसरे मैच में उन्होंने 3 ओवर में मात्र 19 रन दिए थे।
46 की उम्र में क्रिकेट को लेकर उनका जज्बा आज भी पहले जैसा ही है। जो उन्हें औरों से जुदा करता है। ऑस्ट्रेलिया वॉर्न के संन्यास के बाद आज भी स्पिन विभाग में संघर्ष करता रहा है। ऐसे में वार्न ऑस्ट्रेलिया के लिए वापसी कर सकते हैं, जिसमें कोई हैरत नहीं होनी चाहिए।