#4 मिचेल मैक्लेनेघन (मुंबई इंडियंस)-148.26 Kmph
Ad
इस लिस्ट में मैक्लेनेघन दूसरे कीवी गेंदबाज़ हैं जिन्होंने इस बार आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकी है। हालाँकि उनकी स्पीड बहुत नहीं कही जा सकती है। लेकिन इस साल के वह टॉप 5 तेज गेंदबाजों में आते हैं। उनका गेंदबाज़ी विश्लेषण इन सभी गेंदबाजों में सबसे अच्छा है। उन्होंने मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ी को लसिथ मलिंगा की गैरमौजूदगी में मजबूती प्रदान की है। मैकलेनाघन ने 10 मैचों में 22.4 औसत और 8.1 के इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए हैं। उन्होंने भारतीय पिचों के हिसाब अपनी स्पीड में विविधता का प्रयोग किया है। इससे पता चलता है कि न्यूज़ीलैंड ने ट्रेंट बौल्ट और टिम साउथी की जगह उन्हें क्यों टी-20 वर्ल्डकप में मौका दिया था।
Edited by Staff Editor