#5 वरुण एरोन (आरसीबी)-148.15 Kmph
अगर वरुण अरोन टीम इंडिया में जगह बनाना चाहते हैं, उन्हें आईपीएल 9 के अलावा कुछ और भी देखना होगा। जबकि वह लगातार तेज गेंदबाज़ी करते आ रहे हैं। लेकिन उनकी गेंदबाज़ी लचर रही है। अरोन ने अबतक 9.2 इकॉनमी रेट से चार मैचों में गेंदबाज़ी की है। इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है। ऐसे में जब उन्हें आईपीएल की टीम में जगह नहीं मिल पा रही है तो राष्ट्रीय टीम में जगह मिलना और कठिन हो जाएगा। (ये आंकडे 8/5/16 तक के हैं।) लेखक-दीपंकर लाहिरी, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor