5 ऐसे मौके जब पूरी क्रिकेट टीम दस रन के अंदर हो गई ऑल आउट

china-cricket-team-1467981400-800

जब क्रिकेट के खेल में चौको और छक्कों की बारिश होती है तो दर्शकों को खूब मज़ा आता है। कई बार ऐसा देखने को मिला है कि इस खेल में टीमों ने रनों के पहाड़ भी बनाए हैं। देखा जाए तो टीम ने एक मैच में 1000 रन से ऊपर बनाए भी हैं, और ये तब हुआ था जब विक्टोरिया ने न्यू साउथवेल्स के खिलाफ 1107 रन बनाए थे। आईसीसी के अंतर्गत सबसे ज़्यादा रन श्रीलंका ने 1997 में एक टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ बनाया था। इसी के साथ साथ वनडे में भी श्रीलंका का ही रिकॉर्ड है जो उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 443 रन बनाकर किया था। पर कई ऐसे भी मौके आए हैं जब टीम काफी कम रनों पर ऑलआउट हो गई है। आईसीसी द्वारा सर्टिफाइड मैच में सबसे कम रनों का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है जब उनकी पूरी टीम इंग्लैंड के खिलाफ 1955 में मात्र 26 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वनडे में सबसे कम रनों का रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे का है जब वो 35 रन पर सिमट गई थी 2004 में श्रीलंका के खिलाफ। यहां नीचे पांच ऐसे कुछ मौके हैं जहां टीम दस रन के अंदर ऑलआउट हो गई: #5 चीन vs अफ़गानिस्तान(चीन 9 रन पर ऑलआउट) चीन ने अफ़गानिस्तान के खिलाफ एशियन क्रिकेट काउंसिल में 2012 में चैलेंज कप खेला था। इस मैच में अफ़गानिस्तान ने विशाल 349 रन बनाए थे। जिसके जवाब में चाईना पत्तों की तरह बिखर गई। चीन मैच में 8.4 ओवर ही खेल पाई और मात्र 9 रन पर सिमट गई। टीम के कप्तान गाओफेंग हू ने सबसे ज़्यादा 2 रन बनाए थे। अफ़गानिस्तान के तेज़ गेंदबाज नवीन-उल-हक़ ने अपनी घातक गेंदबाजी से टीम के दो बल्लेबाज़ को रिटायर हर्ट कर दिया। #4 द बी vs ऑल इंग्लैंड (द बी 6 रन पर ऑलआउट) all-england-vs-the-bs-1467981482-800 द बी ने इंग्लैंड के विरुद्ध 1810 में एक प्रथम श्रेणी मैच खेला था। इस मैच की सबसे रोमांचक बात ये है कि द बी की पूरी टीम मात्र 6 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसमें टीम के बल्लेबाज़ जे वेल्स टीम के लिए सबसे ज़्यादा 4 रन बनाए थे। वेल्स के अलावा एस ब्रिजर और जे लॉंरेल ने एक एक रन बनाए। टेलएंडर बल्लेबाज़ ई एच बड एबसेंट हर्ट के कारण नहीं खेल पाये। वो टीम के इस खराब प्रदर्शन को देखकर बल्लेबाज़ी करने नहीं आए। इस मैच में गेंदबाज हैमोण्ड ने 9 में से छह विकेट लिए जबकि एक बल्लेबाज़ हुड ने बल्लेबाज़ी नहीं की। #3 विरल vs हैसलिंग्टन (विरल 3 रन पर ऑलआउट) wirral-vs-haslington-1467981541-800 चेशाइर लीग डिवीज़न के एक मैच के दौरान विरल की पूरी टीम हैसलिंग्टन के विरुद्ध मात्र 3 रन पर ऑलआउट हो गई। एक समय पर विरल की टीम ज़ीरो रन पर अपने छह विकेट पर गवां चुकी थी, बस सिर्फ 11वें नंबर के बल्लेबाज़ ने एक रन बना कर अपना खाता खोला। और बाकी दो रन लेग बाई के रूप में आए। इस प्रदर्शन को सबसे खराब प्रदर्शन माना गया क्योंकि पूरी टीम शून्य पर ऑल आउट हो जाती अगर 11वें बल्लेबाज़ ने एक रन नहीं बनाया होता। विरल के कप्तान पेटे क्लेवेस ने कहा “ये एक शर्मनाक प्रदर्शन था। उन्होंने ये भी कहा हमने अच्छी गेंदबाजी की और फील्डिंग भी अच्छी रही। हमने उन्हें 108 रन पर ऑलआउट भी किया। जब हम बल्लेबाज़ी करने उतरे तो हम काफी आत्मविश्वास के साथ उतरे थे। पर ये तो इत्तेफाक़ था कि हमारी बल्लेबाज़ी ऐसे बिखर गई”। #2 क्राइस्ट चर्च vs बैपचाइल्ड (बैपचाइल्ड 0 रन पर ऑलआउट) canterbury-vs-bapchild-1467981616-800 क्राइस्ट चर्च ने बैपचाइल्ड के साथ एक सिक्स साइड इंडोर चैम्पियनशिप मैच में खेला था जो कैंटरबरी में हुआ था। जहां उन्होंने पूरी बैपचाइल्ड टीम को ज़ीरो रन पर ऑलआउट कर दिया था। उन्होंने मात्र 20 गेंदों में ही मैच को जीत लिया था। क्राइस्ट चर्च के स्पिनर गेंदबाज माइक रोज़ ने मैच के बाद कहा “हमें भी इसका यकीन नहीं हो रहा है कि हमने उन्हें ज़ीरो रन पर ऑलआउट कर दिया, और जब कि ये इंडोर क्रिकेट है जहां सिर्फ दीवार पर मार कर रन बटोरना था”। #1 ग्लास्टोनबरी vs लैंगपोर्ट (लैंगपोर्ट ज़ीरो रन पर ऑलआउट) glastonbury-vs-langport-1467981734-800 लैंगपोर्ट ने साल 1913 में ज़ीरो रन पर ऑलआउट हो कर इतिहास बना दिया। किसी भी बल्लेबाज़ ने एक भी रन नहीं बनाया। और इत्तेफाक़ से उन्हें एक एक्सट्रा रन भी नहीं मिला। जबकि लैंगपोर्ट ने बेहतरीन गेंदबाजी कि थी और विपक्षी टीम को मात्र 80 रन पर ऑलआउट कर दिया। पर लैंगपोर्ट के इस प्रदर्शन से सभी निराश हुए जब पूरी टीम मात्र ज़ीरो रन पर ऑलआउट हो गई। ये सब समर्थकों के लिए एक बुरे सपने जैसा था।