Ad
द बी ने इंग्लैंड के विरुद्ध 1810 में एक प्रथम श्रेणी मैच खेला था। इस मैच की सबसे रोमांचक बात ये है कि द बी की पूरी टीम मात्र 6 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसमें टीम के बल्लेबाज़ जे वेल्स टीम के लिए सबसे ज़्यादा 4 रन बनाए थे। वेल्स के अलावा एस ब्रिजर और जे लॉंरेल ने एक एक रन बनाए। टेलएंडर बल्लेबाज़ ई एच बड एबसेंट हर्ट के कारण नहीं खेल पाये। वो टीम के इस खराब प्रदर्शन को देखकर बल्लेबाज़ी करने नहीं आए। इस मैच में गेंदबाज हैमोण्ड ने 9 में से छह विकेट लिए जबकि एक बल्लेबाज़ हुड ने बल्लेबाज़ी नहीं की।
Edited by Staff Editor