5 ऐसे मौके जब एक फील्डर ने अपने दम पर अपनी टीम को मैच जिताए

00-gus-1454405982-800

#2 विव रिचर्ड्स बनाम भारत, 1989-90

00-viv-1454406270-800

1989/90 में एमआरएफ वर्ल्ड सीरीज़ में भारत और वेस्टइंडीज के मध्य दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा था। इस मैच को वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत लिया था और विव रिचर्ड्स को इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया। लेकिन ये ख़िताब उन्हें उनकी बल्लेबाज़ी के लिए नहीं दिया गया, बल्कि उस दिन उन्होंने जबरदस्त फील्डिंग की थी। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 48.5 ओवर में अपने सभी विकेट गवांकर 165 रन बनाये। हालाँकि रिचर्ड्स इस मैच में बल्लेबाज़ी नहीं करने आये थे, फिर भी उनकी बेहतरीन फील्डिंग की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया। "कैलिप्सो किंग" ने इस मैच में 3 बेहतरीन कैच पकडे थे, जिसमें दिलीप वेंगेसकर, मनोज प्रभाकर और रमन लम्बा का विकेट शामिल था। साथ ही उन्होंने कई रन भी बचाए थे।

Edited by Staff Editor