#3 जोंटी रोड्स बनाम वेस्टइंडीज, 1993-94
साल 1993/94 में हीरो कप का चौथा मैच वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुंबई के बेरेबोन स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस बार जोंटी रोड्स की कमाल की फील्डिंग का शिकार वेस्टइंडीज हुई थी। रोड्स को दुनिया का सबसे बेहतरीन फील्डर माना जाता है। उन्होंने फील्डिंग के महत्व को विश्वकप 1992 में दर्शाया था। प्रोटियास ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 40 ओवर के इस मैच में 180 रन का स्कोर बनाया। जिसमें रोड्स ने भी 40 रन बनाये थे। इसके जवाब में विंडीज की टीम "फ्लाइंग" के सामने नतमस्तक हो गयी और प्रोटियास ने इस मैच को 41 रनों से जीत लिया। रोड्स इस मैच में रिकॉर्ड 5 कैच पकड़े जो अभी तक किसी आउटफील्डर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। सबसे पहले उन्होंने ब्रायन लारा का कैच डाइव लगाकर पकड़ा। उसके बाद फिल सिमंस का उन्होंने हवा में उछलते हुए बाएं हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ा। उसके बाद ओपनर डेसमंड हेंस को भी उन्होंने ही कैच किया था। उसके बाद उन्होंने 2 और कैच पकड़ा जो अभी तक रिकॉर्ड है।