#4 मार्क टेलर बनाम वेस्टइंडीज, 1992-93
बेंसन और हेजेज़ वर्ल्ड सीरीज का ये तीसरा मैच था, जो 1992/93 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और निर्धारित 30 ओवर के इस मैच में 9 विकेट पर 101 रन बनाये। इस छोटे से स्कोर में ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को 14 रनों से हरा दिया था। मार्क टेलर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था, जबकि उन्होंने मात्र 9 रन बनाये थे। उस दिन उन्होंने बेहतरीन फील्डिंग की थी। स्लिप में फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को अन्य फील्डरों की तुलना में ज्यादा धैर्यवान और कंसंट्रेशन बनाये रखने वाला होना चाहिए। मार्क टेलर के अंदर ये सारे गुण थे और उन्होंने इसी का परिचय देते हुए उस दिन चार बेजोड़ स्लिप के कैच पकड़े और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। गुस लोगी, कीथ अर्थरटन, कार्ल हूपर और जूनियर मरे को टेलर ने पवेलियन की राह दिखाई। उनके इन चार कैचों से मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में मुड़ गया। टेलर को ऑस्ट्रेलिया का अदभुत कप्तान माना जाता था। लेकिन वह एक महान बल्लेबाज़ और फील्डर भी थे।