#5 मोहम्मद कैफ बनाम श्रीलंका, 2003
भारत और श्रीलंका के बीच 2003 विश्वकप का 46वां मैच सुपर सिक्स के तहत दक्षिण अफ्रीका के न्यूवांडर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा था। भारत ने श्रीलंका को 183 रन से हराया था। श्रीलंका की टीम इस मैच में श्रीलंका मात्र 109 रन पर आलआउट हो गयी थी। इस मैच में गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी। लेकिन इस मैच में मोहम्मद कैफ ने शानदार फील्डिंग की थी। मोहम्मद कैफ उस वक्त विश्व के बेहतरीन फील्डरों में से एक माने जा रहे थे। जिन्होंने इस मैच में 4 बेहतरीन कैच पकडे थे। जिससे श्रीलका 292 रन का पीछा करते हुए लड़खड़ा गयी। श्रीलंका के दोनों ओपनरों को कैफ ने पॉइंट पर कैच करके पवेलियन भेजा था। साथ ही प्रबाथ निस्संका को हाफ चांस में कैच कर लिया था। मुरलीधरन को अंतिम कैच के रूप में खड़ा। अन्य खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब नहीं मिला था। लेकिन कैफ के इस बेहतरीन प्रदर्शन से भारत की ये 2003 विश्वकप में सबसे बड़ी जीत थी। साथ ही मोहम्मद कैफ के बेहतरीन फील्डिंग का ये मैच एक अच्छा नमूना है। लेखक-सैकत, अनुवादक-मनोज तिवारी