3- विनोद कांबली
वे एक बेहतरीन बल्लेबाज थे पर ख़राब फ़ॉर्म के कारण ज़्यादा टिक नहीं पाए। वे सचिन के साथ खेलते थे पर वे उनकी योग्यता से पार नहीं पहुँच पाए। 104 ओडीआई खेलने के बाद उनकी औसत 32.59 की थी जबकि तेंदुलकर की औसत 463 मैचों में 44.83 रन की थी। कांबली की टेस्ट की औसत 54.20 है और तेंदुलकर की 53.78 है। पर उन्होंने केवल 17 टेस्ट खेले हैं और तेंदुलकर ने 200। वे सभी फ़ॉर्मेट में ख़ुद को ढाल नहीं पाए और खेल के प्रति पूरी तरह से समर्पित नहीं हो पाए इसलिए 2000 में उन्होंने खेल से विदा ले ली।
Edited by Staff Editor