#2 "शोएब अख्तर का सामना करते हुए मैंने सचिन को कांपते हुए देखा है"
अपनी आत्मकथा "Controversially Yours" में शोएब ने दावा किया था की सचिन उनकी गेंदों का सामना करने में असहज महसूस करते थे। अख्तर की इस टिप्पणी पर कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स उनकी आलोचना की थी। इससे वह एक क्रिकटर की उपेक्षा कर रहे थे और PCB के प्रति उनका बैर दिख रहा था। आफ़रीदी अपने इस पूर्व साथी खिलाडी के समर्थन में आए और ये कहा कि उन्होंने खुद महान सचिन को अख्तर का सामना करने में कांपते हुए देखा है। "सचिन शोएब से डरते हैं। मैंने खुद उन्हें डरते हुए देखा है। मैं स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहा था और अख्तर की गेंद के पहले सचिन के पैर को कांपते हुए देखा।" हालांकि आफ़रीदी ने अपने इस दावें में किसी मैच का जिक्र नहीं किया।
Edited by Staff Editor