#3 "थैंक्स टू माय नी***"
क्रिकेटर्स अच्छे वक्ता नहीं होते हैं और जिन खिलाडियों की पहली या दूसरी भाषा अंग्रेजी नहीं होती, उनकी हालत पोस्टमैच कॉन्फ्रेंस में ख़राब होती है। पिछले साल ICC वर्ल्ड कप के दौरान एडिलेड में हुए पाकिस्तान और आयरलैंड के मैच के बाद इंग्लिश कमेंटेटर मार्क निकोलस आफ़रीदी का इंटरव्यू ले रहे थे। तब उन्हें कुछ ऐसा सुनने को मिला जिसकी उन्हें कल्पना नहीं थी। लाइव टीवी शो में आफ़रीदी ने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो नस्लीय थे और उनका इस्तेमाल लाइव टीवी पर नहीं किया जाना चाहिए था। वीडियो वायरल हो गया और इंटरनेट पर इसकी चर्चा होने लगी। अपने बचाव में अफरीदी ने एक ट्वीट किया, लेकिन इस ट्वीट को समझने में थोड़ी दिक्कत होगी। [embed]https://twitter.com/SAfridiOfficial/status/577376911657037824?ref_src=twsrc%5Etfw[/embed]