#4 "औरतें खाना अच्छा बनाती हैं"
क्रिकेट की लोकप्रियता के कारण और सही तरीके की मार्केटिंग और स्पोनेर्शिप के चलते महिलाओं का क्रिकेट भी काफी बढ़ रहा है। लेकिन दो साल पहले एक पाकिस्तानी चैनल के साथ इंटरव्यू में आफ़रीदी ने महिलाओं के क्रिकेट को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया। जब न्यूज़ एंकर ने आफ़रीदी से पेशवर में महिलाओं क्रिकेटर्स के बारे में उनकी राय पूछी तो आफ़रीदी हंस दिए और कहा,"हमारी महिलाओं के हाथों में स्वाद है और वे लज़ीज़ खाना बनाती हैं।" चार बेटियों के पिता की इस तरह की टिप्पणी ने महिला वर्ग और कइयों को नाराज़ कर दिया।
Edited by Staff Editor