#5 "यहां पर कश्मीर से भी ढेर सारे लोग आएं हैं"
सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी चली आ रही है और हर बार इसमें शिकार क्रिकेट होता है। ICC वर्ल्ड टी-20 में पाकिस्तान का खेलना पहले तय नहीं था और अब इसपर नमक छिड़कते हुए आफ़रीदी ने कश्मीर का मुद्दा जोड़ दिया है। ज़ाहिर है इसपर आनेवाले कुछ दिनों तक विवाद ज़रूर होगा। मोहाली में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टी20 में होनेवाले मैच के पहले आफ़रीदी ने कश्मीर का मुद्दा उठा दिया है। रमीज़ राजा ने जब उनसे भारतीय दर्शकों द्वारा मिले समर्थन पर सवाल किया तो आफ़रीदी ने कहा: "जी हां, ढेर सारे, यहां पर ढेर सारे लोग कश्मीर से भी आएं हैं। कोलकाता के लोगों के समर्थन के लिए मैं उनका धन्यवाद देना चाहता हूं।" कुछ दिनों पहले आफ़रीदी ने अपने बयान में कहा था कि उन्हें पाकिस्तान से ज्यादा प्यार भारत में मिलता है। इसपर उनके देश में ही उनकी जमकर आलोचना हुई थी। लेखक: आद्य शर्मा, अनुवादक:सूर्यकांत त्रिपाठी