भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज खेल रही वेस्टइंडीज की टीम और 2016 आईसीसी वर्ल्ड टी20 खिताबी जीतने वाली टीम में कुछ ही समानताएं हैं। जहां टेस्ट टीम के लिए क्रिस गेल, सुनील नरेन और ड्वेन ब्रावो उपलब्ध नहीं थे, लेकिन फिर भी टीम के पास काफी प्रतिभा मौजूद है। मेजबान टीम ने पहले टेस्ट में काफी गलतियां की, शेनन गेब्रियल के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद 21 ओवर ही गेंदबाजी कराई। जेसन होल्डर और कार्लोस ब्रैथवेट की गति बहुत ही साधारण रही। चयनकर्ताओं ने विकेट लेने वाले गेंदबाजों को शामिल करने के कारण मध्यक्रम पर भी ज्यादा ध्यान नहीं दिया और एक बल्लेबाज को टीम से बहार रखा।
Edited by Staff Editor