#3) रिकॉर्ड तोड़ने वाले अश्विन ने रिकॉर्ड ब्रेकर कोहली को मैन ऑफ द मैच की दौड़ में पछाड़ा रविचंद्रन अश्विन के लिए 2016 में टी20 सत्र निराशाजनक रहा था, लेकिन टेस्ट में उन्होंने शानदार वापसी की है। उन्होंने शतक जमाकर भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया और फिर दूसरी पारी में 7 विकेट झटककर टीम को एशिया के बाहर सबसे बड़ी जीत दिलाई। अश्विन ने कोहली के साथ बड़ी साझेदारी की जबकि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मेहमान टीम 300 रन के भीतर ऑलआउट हो जाएगी। फिर उन्होंने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए विंडीज बल्लेबाजों को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया। अश्विन को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। उल्लेखनीय है कि अश्विन से पहले एशिया के बाहर भारतीय स्पिनर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था वो कोई और नहीं बल्कि अनिल कुंबले ही थे। अब उम्मीद है कि विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के बीच मैन ऑफ द मैच के लिए शानदार प्रतिस्पर्धा होगी।