वेस्टइंडीज पर पहले टेस्ट में भारत की जीत के बाद 5 प्रमुख बातों पर गौर करना जरुरी

dhawan
#4) मोहम्मद शमी की दमदार वापसी
Indian bowler Mohammed Shami delivers a ball during the second day of a two-day tour match between India and WICB President's XI squad at the Warner Park stadium in Basseterre, Saint Kitts, on July 10, 2016.  / AFP / Jewel SAMAD        (Photo credit should read JEWEL SAMAD/AFP/Getty Images)

जब मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज में पहले विकेट का जश्न मानना शुरू किया तो इसके लिए उन्हें एक वर्ष, 6 महीने और 13 दिन लगे। तेज गेंदबाज के चेहरे पर खुशी अलग ही चमक रही थी। पहली पारी में शमी ने गजब की गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। उनकी लाइन और लेंथ अच्छी थी जिसका वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। चोट के बाद शमी में एक बदलाव देखने को मिला कि उनका रनअप छोटा हो गया है, लेकिन इसकी वजह से उन्होंने ज्यादा उछाल हासिल किया।