#2 डेनिस लिली बनाम जावेद मियांदाद
1981 में पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले टेस्ट में, डेनिस लिली और जावेद मियांदाद क्रिकेट के सबसे लज्जाजनक घटनाओं में से एक में शामिल थे। दो अप्रिय क्रिकेटर खेल के इतिहास में सबसे अधिक अमिट घटनाओं में से एक में एक साथ सामने आए थे। हालांकि भड़काने का काम स्पष्ट रूप से लिली ने किया था, जब वो जान-बूझकर मियांदाद के रास्ते में आ गए , लेकिन एक हथियार की तरह अपने बल्ले चलानेवाले उग्र मियांदाद का दृश्य कुप्रसिद्ध है। यह विवाद तब हुआ लिली ने वापस अपने रन अप की तरफ जाते वक़्त रास्ते पर उन्हें लात मारी। यहाँ अंपायर टोनी क्राफ्टर को धन्यवाद देना चाहिए जिनके हस्तक्षेप की वजह से एक संभवत: अप्रिय और भयानक परिणाम टल गया।
Edited by Staff Editor