#3 विराट कोहली बनाम गौतम गंभीर
आईपीएल 2013 में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक मैच के दौरान, भारतीय वनडे सुपरस्टार विराट कोहली और उनके दिल्ली के साथी गौतम गंभीर जुबानी ज़ंग में संलिप्त हो गएँ, जो और भी बुरा हो सकता था अगर गम्भीर की टीम बीच में न आती। दोनों ही पारियों में दोनों के बीच कुछ कटुता तो थी और शब्दों का आदान प्रदान भी निश्चय ही हुआ था। लेकिन RCB के पीछा के दौरान कोहली के आउट होते ही गंभीर ख़ुशी से अनियंत्रित थे और उन्होंने शायद कुछ शब्द कह दिए। क्रुद्ध कोहली गंभीर की तरफ बढ़े और शब्द कहे गएँ। शुक्र था रजत भाटिया का जिन्होंने बीच में हस्तक्षेप करके चीज़ों को और बिगड़ने से बचाया।
Edited by Staff Editor