भारतीय क्रिकेट के 5 अविस्मरणीय हीरो जिन्हें लोगों ने भुला दिया

Sadanand-Vishwanath

#3 ऋषिकेश कानितकर

Ad
1016523-1451625527-800

90 के दशक में ऋषिकेश कानितकर ने अपने छोटे से करियर में भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार थे। लेकिन 2 टेस्ट और 34 वनडे मैचों के बाद उन्हें भुला दिया गया। टेस्ट में उन्होंने 74 रन बनाये थे और वनडे में 17.84 के औसत से उन्होंने 339 रन बनाये थे। जो ज्यादा प्रभावी नहीं था। उसके बाद उनकी वापसी 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ सिल्वर जुबिली मैच में हुई थी। इस मैच में पाकिस्तान ने सईद अनवर के 140 रन के बदौलत 314 रन का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन भारत ने भी इस मुकाबले में गांगुली 124 और रोबिन सिंह के 82 रन के बदौलत अच्छी वापसी की थी। अंत में भारत को आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर 9 रन चाहिए थे। अंत में सक़लैन मुश्ताक गेंदबाज़ी करने आये थे, लेकिन स्ट्राइकर श्रीनाथ के पास थी। जब अंतिम 2 गेंदों जीतने के लिए 3 रन की जरूरत थी तब स्ट्राइक कानितकर के पास थी। तब सक़लैन की गेंद पर कानितकर ने चौका जड़ दिया और भारत को जीत दिला दी थी। ये जीत यादगार जीत बन गयी। जो उस वक्त की सबसे बड़ी चेज थी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications