भारतीय क्रिकेट के 5 अविस्मरणीय हीरो जिन्हें लोगों ने भुला दिया

Sadanand-Vishwanath

#1 जोगिन्दर शर्मा

Joginder-Sharma-of-India-is-congratulated-by-team-mates-on-the-wicket-of-Brett-Lee-11

4 टी-20 मैच में जोगिन्दर शर्मा ने 4 विकेट लिए थे। वह एक ऐसे भारतीय गेंदबाज़ थे जो अचानक हीरो बने और गायब हो गये। जिन लोगों ने साल 2007 में पहला टी-20 विश्वकप देखा होगा, उन्हें याद होगा कि जोगिन्दर शर्मा का भारत को विश्वविजेता बनाने में उनका क्या योगदान था। फाइनल मैच में आखिरी ओवर में एमएस धोनी ने भज्जी को गेंद सौंपने के बजाय जोगिन्दर शर्मा से गेंदबाजी करवाई जबकि उन्हें ये पता था कि स्ट्राइक पर मिस्बाह उल हक़ हैं। लेकिन मिस्बाह ने दिल स्कूप मारने के चक्कर में एक आत्मघाती कैच श्रीसंत को थमा बैठे और पल भर में जोगिंदर शर्मा भारतीय टीम के लिए हीरो बन गये। इसी के साथ धोनी के कप्तानी का महान दौर शुरू हुआ था। लेखक-दीप्तेश सेन, अनुवादक-मनोज तिवारी

App download animated image Get the free App now