22 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज़ ने वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम के गेंदबाजों के खिलाफ शतक जड़ कर खुद को साबित कर दिया है। वेस्टइंडीज दौरे पर अपना अभ्यास मैच खेल रही टीम इंडिया के विरुद्ध होप ने शानदार बल्लेबाज़ी की और ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और अमित मिश्रा जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ों के सामने अच्छा प्रदर्शन किया। इस सलामी बल्लेबाज़ के पास विकेटकीपिंग का भी विकल्प है। होप पूरे दिन नाबाद रहे जबकि दूसरी तरफ से वेस्टइंडीज के लगातार विकेट गिरते चले जा रहे हैं। होप के नाम एक दोहरा शतक भी है जिसे वेस्टइंडीज टीम भुला नहीं सकती। साल 2014/15 के सीज़न में होप के 9 मैचों में कुल 628 रन हैं। उन्होंने अपने पिछले सीज़न में कुल छह मैचों में 538 रन बनाए हैं। आने वाली भारतीय सीरीज़ होप के लिए एक बड़ा मौका साबित हो सकती है।