5 युवा कैरेबियाई खिलाड़ी जो हो सकते हैं भविष्य के स्टार

c1
#3 रोस्टन चेज़
c3

होप की ही तरह चेज़ भी एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं। 24 वर्षीय रोस्टन चेज़ बारबाडोस से आते हैं और वेस्टइंडीज घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। चेज़ ने 42.9 के बेहतरीन औसत से 29 टेस्ट मैचों में 1672 रन बनाए हैं। चेज़ को वेस्टइंडीज टीम का बेहतरीन मध्यक्रम का बल्लेबाज़ माना जा रहा ही। भले ही उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 136 ही है पर वो लगातार अर्द्धशतक लगाते रहते हैं और बल्लेबाज़ी में निरंतर रहते हैं। साल 2015/16 के घरेलू सीज़न में रोस्टन चेज़ ने छह अर्द्धशतक जड़े थे जो कि लीग में सबसे ज़्यादा थे। भले ही चेज़ भारत के खिलाफ वार्म-अप मैच में नहीं चले थे और 3 रन पर अमित मिश्रा का शिकार हो गए थे, पर वो दूसरे मैच में वापसी कर टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहेंगे।