1970 -80 के दशक से वेस्टइंडीज टीम में तेज़ गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। सभी विरोधी टीम वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाजों से डरती रही है, पर अब पिछले कुछ वक़्त से तेज़ गेंदबाजों के साथ साथ स्पिन गेंदबाजों ने भी इस टीम को काफी ऊंचाईयां प्रदान की है। इन स्पिन गेंदबाजों में सबसे ऊपर नाम आता है सुनील नारेन का। नारेन के साथ साथ सैमुएल बद्री और सुलेमान बेन जैसे भी स्पिनर हैं जो टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सब के अलावा वेस्टइंडीज टीम को एक और युवा स्पिनर मिल गया है जिसे जोमल वारिकन के नाम से जाना जाता है। जोमल ने वार्मअप मैच में दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का विकेट लेकर खुद को भी टेस्ट मैच खेलने का दावेदार बना दिया है। जोमल ने पिछले दो सालों में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले साल टेस्ट में डेब्यू करने के बाद जोमल ने अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 11 विकेट अपने नाम कर पाये हैं। उन्होंने अपना पहला मैच खेलते हुए श्रीलंका के विरुद्ध 67 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। जोमल को भारत के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड में जगह मिलने की संभावना है।