'CAC को मंगलवार की शाम तक टीम इंडिया के मुख्य कोच के नाम की घोषणा करनी चाहिए'

प्रशासक समिति (CoA) के अध्यक्ष विनोद राय ने क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) से टीम इंडिया के नए मुख्य कोच पद के मामले को लेकर अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि CAC को मंगलवार की शाम तक भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के नाम का ऐलान कर देना चाहिए। रिपोर्ट्स के अनुसार, "विनोद राय ने बीसीसीआई के कुछ अधिकारीयों से बात की है कि क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का नाम मंगलवार की शाम तक घोषित कर देना चाहिए।" गौरतलब है कि सोमवार को टीम इंडिया के नए मुख्य कोच के नाम का ऐलान किया जाना था, जो क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले ने इस्तीफ़ा दे दिया था, जिसके बाद से यह पद खाली है। इसको लेकर हाल ही में सूत्रों के हवाले से खबर भी आई है कि भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग को टीम इंडिया का नया मुख्य कोच बनाया जा सकता है, जो चर्चा का विषय बनी है। हालांकि CAC ने इस बात को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है। क्रिकेट सलाहकार समिति ने सोमवार को पांच दिग्गजों रिचर्ड पाइबस, वीरेंदर सहवाग, रवि शास्त्री, लालचंद राजपूत और टॉम मूडी का इंटरव्यू लिया, जबकि फिल सिमंस इस मौके पर किसी कारण उपस्थित नहीं हो सके। CAC के सदस्य सौरव गांगुली ने बताया कि इस बार भी इंटरव्यू पिछली बार की तरह ही था, जिसमें सभी एक से बढ़कर एक शामिल थे। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच पद को लेकर वर्तमान में ज़ोरदार कवायद चल रही है। टीम इंडिया का नया कोच कौन होगा, अभी यह साफ़ नहीं हो पाया है। इसको लेकर आखिरी कुछ माह से बीसीसीआई और क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों के बीच घमासान चल रहा है।

App download animated image Get the free App now