क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने सोमवार को आगामी समर सीजन के धमाकेदार कार्यक्रम का ऐलान किया, जिसमें पुरुष के साथ-साथ महिला टीम द्वारा खेली जाने वाली सीरीज की भी जानकारी सामने आई। इस क्रम में अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया को अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ एशेज (Women's Ashes) सीरीज भी खेलनी है और इसका भी कार्यक्रम सामने आ गया है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला एकमात्र टेस्ट मुकाबला ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा, जो पहली बार किसी डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी करेगा। इसके अलावा यह 1949 के बाद से पहला महिला टेस्ट होगा, जो इस स्टेडियम में खेला जायेगा। इत्तेफाक से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के बीच ही एमसीजी ने अपने पहले महिला टेस्ट की मेजबानी की थी।
टेस्ट मैच से पहले दोनों टीमें तीन वनडे और तीन T20I मैच खेलेंगी। पहला वनडे 12 जनवरी को नॉर्थ सिडनी ओवल में शुरू होगा और अगले दो वनडे 14 और 17 जनवरी को खेले जाएंगे। T20I सीरीज की शुरुआत 20 जनवरी को होगी, जबकि आखिरी मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मल्टी-फॉर्मेट सीरीज में एक टेस्ट जीत के लिए चार अंक, ड्रा होने पर दो अंक और सीमित ओवरों के मैचों में प्रत्येक जीत के लिए दो अंक दिए जायेंगे।। सीरीज के अंत में जिस भी टीम के खाते में सबसे ज्यादा अंक होंगे, एशेज ट्रॉफी पर उसका ही कब्ज़ा होगा।
पिछले साल खेली गई एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट और फिर दो सीमित ओवरों के मुकाबले जीतकर 8 अंक हासिल किये थे। वहीं, इंग्लैंड ने सीमित ओवरों के चार मुकाबले अपने नाम किये थे और उसके भी 8 अंक थे। दोनों टीमों के बीच एशेज सीरीज बराबर अंकों पर समाप्त हुई थी और ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया ने रिटेन की थी। ऐसे में इंग्लैंड का प्रयास अच्छे प्रदर्शन के दम पर ट्रॉफी को हासिल करने का होगा।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 2025 में खेली जाने वाली एशेज सीरीज का पूरा कार्यक्रम
वनडे सीरीज
12 जनवरी: नॉर्थ सिडनी ओवल, सिडनी (डे)
14 जनवरी: जंक्शन ओवल, मेलबर्न (डे)
17 जनवरी: बेलेरिव ओवल, होबार्ट (डे)
T20I सीरीज
20 जनवरी: एससीजी, सिडनी (नाईट)
23 जनवरी: मनुका ओवल, कैनबरा (नाईट)
25 जनवरी: एडिलेड ओवल, एडिलेड (नाईट)
एकमात्र टेस्ट
30 जनवरी-2 फरवरी: एमसीजी, मेलबर्न (डे/नाईट)