क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के लिए आंद्रे रसेल के काले बल्ले पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो कि सिडनी थंडर्स के टूर्नामेंट के पहले मैच में इस्तेमाल करने दिया था। रसेल ने मंगलवार को काले बल्ले का इस्तेमाल किया था, जिसमें उनकी टीम थंडर को सिडनी सिक्सर्स के हाथों मैच गंवाना पड़ा था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सीए से अनुमति के समय कहा था कि एक खिलाड़ी रंगबिरंगे बल्ले का उपयोग कर सकता है। रसेल ने अपनी टीम यूनिफार्म के हिसाब से काले और गुलाबी रंग के बल्ले का इस्तेमाल किया था। बीबीएल से पहले उन्हें इस बल्ले का उपयोग करने की अनुमति मिल गई थी। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब अपना फैसला बदल दिया है क्योंकि उन्होंने पाया कि गेंद पर बल्ले के निशान बन रहे हैं। बीबीएल के प्रमुख एंथोनी एवेरार्ड ने कहा, 'मैच अधिकारियों ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को प्रतिक्रिया दी है कि आंद्रे ने जो काले बल्ले का उपयोग किया था, उसके निशान गेंद पर बन रहे थे। इसलिए हमने फैसला किया है आंद्रे के लिए किये गए अपने फैसले को वापस लेंगे जिसका कल रात इस्तेमाल हुआ था, क्योंकि उत्पादक ने जिस रंग का इस्तेमाल किया है वह गेंद का रंग बिगाड़ रहा है।' क्या आंद्रे या बीबीएल और डब्लूबीबीएल के खिलाड़ी रंग वाला बल्ला इस्तेमाल कर सकेंगे? यह फैसला अधिकारियों पर निर्भर करेगा क्योंकि वह इसे जरुर ध्यान रखेंगे कि बल्ले से गेंद के रंग पर कोई फर्क न पड़ रहा हो। अगर ऐसे होता है तो ऐसा बल्ला इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। क्रिस गेल ने पिछले वर्ष बीबीएल में सुनहरे रंग के बल्ले का उपयोग किया था, जिसे स्पार्टन कंपनी ने ही बनाया था। बता दें कि रसेल की टीम को सिडनी सिक्सर्स के हाथों 9 विकेट से शिकस्त झेलना पड़ी थी। रसेल छठें क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे और उनकी पारी महज सात गेंदों तक चली थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस दौरान दो चौकें जड़े और फिर डग बोलिंजर ने उन्हें आउट कर दिया था। सिडनी सिक्सर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने माइक पर सवाल किया था कि क्या ऐसे बल्ले का इस्तेमाल जायज है। यहीं से रसेल के बल्ले को लेकर विवाद खड़ा हो गया था, जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके बल्ले पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।