भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में संपन्न बैंगलोर टेस्ट के बाद से सभी चीजें ठीक नहीं है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 75 रन से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में जोरदार वापसी करते हुए 1-1 की बराबरी कर ली है। बैंगलोर टेस्ट के बाद दोनों खेमों में शब्दों के बाण छोड़े जा रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर DRS का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कंगारू बल्लेबाज ने अंतिम पारी में खेल की गरिमा को पार किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कोहली की स्मिथ पर टिपण्णी अपमानजनक है। सदरलैंड के हवाले से बयान में कहा गया, 'मैंने पाया कि स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलियाई टीम और ड्रेसिंग रूम पर सवालिया आरोप 'अपमानजनक' हैं।' बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम बैंगलोर टेस्ट में 188 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। पारी के दौरान उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को LBW करने की अपील की, जिसे मैदानी अंपायर ने स्वीकृति दी। ऑस्ट्रेलिया ने DRS का इस्तेमाल करने की ठानी। स्मिथ ने दूसरे छोर पर मौजूद पीटर हैंड्सकोंब से मदद मांगी। हैंड्सकोंब ने ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करके मदद लेने का संकेत दिया, जिसे देखकर भारतीय कप्तान कोहली आगबबूला हो गए। स्मिथ ने भी बेझिझक ड्रेसिंग रूम में इशारा करके DRS लेने का पूछा। कोहली ने स्मिथ की इस हरकत पर तुरंत प्रतिक्रिया जाहिर की और मैदानी अंपायरों को इससे अवगत कराया। स्टीव स्मिथ ने अपनी इस हरकत को 'दिमागी भूल' करार दिया जबकि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर आरोप लगाते हुए कहा, 'आप क्रिकेट मैदान पर सीमाओं को लांघ नहीं सकते।' कोहली ने दावे के साथ कहा कि यह घटना पहले भी हुई थी। जेम्स सदरलैंड ने हालांकि अपने खिलाड़ी का साथ देते हुए कहा कि स्मिथ शानदार क्रिकेटर हैं और कई युवा खिलाड़ियों के आदर्श भी हैं। उन्होंने साथ ही कहा, 'हमें पूरा विश्वास है कि स्मिथ के एक्शन में कोई ख़राबी नहीं थी। वह उनकी भूल थी।' सदरलैंड ने उन दावों को भी ख़ारिज किया, जिसमें कहा गया कि खेल की गरिमा को नुकसान पहुंचा है और ख़राब प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया है। भारतीय टीम अब रांची में अपनी शानदार लय को बरक़रार रखना चाहेगी। चूंकि अब सीरीज 1-1 से बराबर है तो इस बात की भी उम्मीद की जा सकती है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट से पहले दिमागी खेल भी अपनी रफ़्तार पकड़ेगा।