CA XI vs IND, अभ्यास मैच: पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ा, टॉस भी नहीं हो पाया

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का अभ्यास मैच पहले दिन रद्द कर दिया गया। तेज बारिश और हवाओं की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच शुरू भी नहीं हो पाया। दिन भर बारिश जारी और हवाओं का दौर जारी रहा और कई बार टॉस का समय बदला गया तथा अंत में पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया।

दिन की शुरुआत से ही सिडनी में बारिश के चलते टॉस नहीं किया जा सका। कई बार निरीक्षण के बाद कभी तेज हवाओं और कभी बारिश ने दिन भर खलल डाला। वहां के लोकल समय के अनुसार एक बार टॉस का समय निर्धारित किया गया था। फिर से बारिश आने से पूरे दिन का खेल रद्द करने की घोषणा कर दी गई।

सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर टॉस होने के बाद 10 बजे खेल शुरू होना था। बारिश की संभावनाएं भी जताई जा रही थी। यही हुआ और टॉस नहीं हो पाया। भारतीय टीम के लिए इसे एक बड़ा झटका कहा जा सकता है क्योंकि परिस्थितियों से तालमेल बैठाने के लिए उनके पास यह अच्छा मौका था। हालांकि अभी 3 दिन का खेल शेष है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि अगले तीन दिनों में स्थिति कैसी रहेगी। पहला टेस्ट मैच 6 दिसम्बर से एडिलेड में शुरू होगा।

भारतीय टीम को मुख्य मुकाबले से पहले अभ्यास मैच खेलना जरुरी है और यह बिना किसी रुकावट के हो तभी सही कहा जा सकता है। टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी लेकिन टेस्ट क्रिकेट में असली परीक्षा होती है। टीम भी टी20 क्रिकेट लगभग अलग होती है। हालांकि इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो मुख्य खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं खेल रहे हैं। बॉल टैम्परिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा उन्हें 1 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links