भारतीय टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मैच की पहली पारी में 358 रन बनाए। टीम के 5 बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। हालांकि के एल राहुल का खराब फॉर्म जारी रहा और वो महज 3 रन ही बना सके।
इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत को पहला झटका के एल राहुल के रूप में महज 16 रन के स्कोर पर ही लग गया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पृथ्वी शॉ और चेतेश्वर पुजारा ने 80 रनों की साझेदारी की। पृथ्वी शॉ 66 और चेतेश्वर पुजारा 54 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने भी 64 रनों की एक शानदार पारी खेली और अंजिक्य रहाणे ने भी 56 रन बनाए और रिटायर्ड हर्ट हुए। हनुमा विहारी ने 53 रन बनाए। हालांकि रोहित शर्मा अर्धशतक नहीं लगा सके और 40 रन बनाकर आउट हो गए।
एक समय भारतीय टीम का स्कोर 347/6 था लेकिन टीम ने अपने अगले 4 विकेट महज 11 रन और जोड़कर गंवा दिए। रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव बिना खाता खोले आउट हो गए। ऋषभ पंत 11 रन बनाकर एक छोर पर नाबाद रहे। मुरली विजय को इस पारी में खेलने का मौका नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया एकादश की तरफ से आरोन हार्डी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जवाब में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं। डार्सी शॉर्ट 10 और मैक्स रयांट 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
आपको बता दें भारी बारिश की वजह से अभ्यास मैच का पहला दिन रद्द हो गया था, हालांकि खिलाड़ियों को आज पूरे दिन खेलने का मौका मिला। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
भारत: 358
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश: 24/0*
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें