क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रवि शास्त्री के उस बयान पर जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैचों के लिए उन्हें ज्यादा अभ्यास मैच चाहिए। सीए ने कहा कि अभ्यास मैचों को बढ़ाने के लिए बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक तौर पर आवेदन करना होगा। हालांकि इस बात पर उनका सकारात्मक रुख नजर आ रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार उनके प्रवक्ता ने कहा कि हम बीसीसीआई के साथ विकल्पों पर विचार कर सकते हैं। सीए ने इसके लिए बीसीसीआई की तरफ से एक आधिकारिक नोटिफिकेशन देने की बात कही ताकि अभ्यास मैचों की संख्या बढ़ाई जा सके। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली हार से सबक लेते हुए टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस मैचों के आयोजन की मांग की है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले सिर्फ 3 दिन का अभ्यास मैच खेला था और उसका असर भारतीय बल्लेबाजों पर साफ दिखा था। यही वजह है कि अब रवि शास्त्री ने बीसीसीआई से ज्यादा प्रैक्टिस मैचों का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद काफी आलोचना हो रही है। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि कम प्रैक्टिस मैच की वजह से ही टीम की ये हालत हुई है। वहीं पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने भी अभ्यास मैचों में कमी को हार की वजह बताया है। शायद यही वजह है कि रवि शास्त्री ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। उनकी कोचिंग में टीम दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में हार चुकी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में वो जरुर जीतना चाहेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बात ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई इस मामले पर आगे क्या कदम उठाती है।