क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन के बीच वेतन विवाद सुलझा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के संगठन के बीच चल रहे भुगतान विवाद का निपटारा हो गया है। समझौते के मुताबिक़ अगले पांच वर्षों तक बोर्ड से उन्हें 30 फीसदी तक रेवेन्यू मिलेगा, जो लगभग 500 मिलियन डॉलर होंगे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन अगले 24 घंटों में इस रेवेन्यू प्रस्ताव पर खिलाड़ियों का वोट कराएगा और इसे लेकर सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद जताई है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स साउदरलैंड ने कहा कि हम एक अच्छे समझौते पर पहुंचे हैं, यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और खेल के लिए अच्छा होगा।" उन्होंने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता कर यह कहा। इस समझौते के बाद ऑस्ट्रेलिया के बांग्लादेश दौरे के अलावा घरेलू जमीन पर होने वाली एशेज सीरीज का रास्ता साफ़ हो गया है। सभी सीरीज तय समय पर ही होगी।

जेम्स साउदरलैंड ने कहा कि भुगतान विवाद के चलते बोर्ड और खिलाड़ियों के रिश्तों में दूरियां आई थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई समर की पहली गेंद फेंके जाने के बाद सब पीछे रह जाएगा। उन्होंने बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच सही संवाद भी जरूरी बताया ताकि रिश्तों में कड़वाहट नहीं रहे। बांग्लादेश दौरे से पहले अगले सप्ताह एक ट्रेनिंग कैम्प होगा, इसमें कंगारू खिलाड़ी खुद को फिर से क्रिकेटिंग रंग में ढालेंगे।

गौरतलब है कि बोर्ड को प्राप्त होने रेवेन्यू मॉडल में खिलाड़ियों का हिस्सा नहीं होने का प्रस्ताव क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पास किया था। इसके बाद खिलाड़ियों के एसोसिएशन ने इसे नकारते हुए बोर्ड के खिलाफ चले गए। इससे दक्षिण अफ्रीका 'A' के खिलाफ होने वाला दौरा भी रद्द हो गया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों से एमओयू साइन करने के लिए 30 जून का समय दिया था लेकिन उस तारीख को उन्होंने नहीं माना और अपनी मांगों पर अड़े रहे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विदेश और देश में होने वाली सीरीज पर असर पड़ने की संभावना नजर आने लगी। मामला नहीं सुलझते हुए देखकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 30 फीसदी तक रेवेन्यू देने का फैसला किया।

Edited by Staff Editor