भारतीय टीम पर लगे बॉल टेंपरिंग के आरोप, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आया बड़ा बयान

भारत-ए की टीम पर लगा बॉल टेंपरिंग का आरोप (Photo Credit_X/@ImTanujSingh)
भारत-ए की टीम पर लगा बॉल टेंपरिंग का आरोप (Photo Credit_X/@ImTanujSingh)

India A accused of ball tampering: भारत-ए की टीम पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जा रहे पहले ही मैच में बड़ा आरोप लग गया है। भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले जा रहे मैच के चौथे दिन ऋतुराज गायकवाड़ की टीम पर अंपायरों ने गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है, जिसके बाद अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मामले को लेकर भारत-ए को बड़ी राहत देते हुए साफ किया कि गेंद को खरोंचने के लिए किसी खिलाड़ी के होने का कोई संकेत नहीं मिला है।

Ad

रविवार को ऑस्ट्रेलिया-ए और भारत-ए के बीच खेले जा रहे अनऑफिशियल मैच के चौथे दिन की शुरुआत में ही अंपायर ने गेंद बदलने का फैसला किया। जिस पर भारत-ए के खिलाड़ियों ने सवाल उठाए तो अंपायर के साथ भारतीय ए टीम के खिलाड़ियों की जोरदार बहस हो गई।

भारत-ए पर बेईमानी के आरोप के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी राहत

इस मामले को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि ऐसा कोई संकेत नहीं है कि गेंद को खरोंचने के लिए कोई खिलाड़ी जिम्मेदार था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा की गई पुष्टि से साफ है कि भारत-ए के खिलाड़ियों ने बॉल टेंपरिंग जैसी घटना को अंजाम नहीं दिया है। अब ये मामला कहां तक जाएगा, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन फिलहाल इंडिया-ए के खिलाड़ी राहत की सांस ले सकते हैं

Ad
Ad

ऑस्ट्रेलिया-ए और भारत-ए के बीच 31 अक्टूबर से अनऑफिशल टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ। इस मैच में भारत-ए को ऑस्ट्रेसिया-ए ने 7 विकेट से हराया। मैच के चौथे दिन जब कंगारू की ए टीम को जीत के लिए 86 रनों की जरूरत थी, तो अंपायर ने गेंद को बदलने का फैसला किया।

ईशान किशन की हुई थी अंपायर के साथ तीखी बहस

अंपायर्स ने पाया कि गेंद के साथ कुछ ना कुछ छेड़छाड़ की गई है। इस पर भारत –ए के खिलाड़ियों ने आपत्ति जतायी। जिसमें विकेटकीपर ईशान किशन की अंपायर शॉन क्रेग के साथ तीखी बहस हो गई। अंपायर के साथ हुई बहस के बाद ईशान किशन को रिपोर्ट करने को भी कहा गया। इस मामले को लेकर फिलहाल भारत का ये स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज फंसता हुआ नजर आ रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications