आईपीएल 2019: महिला खिलाड़ियों को भारत न भेजने को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी प्रतिक्रिया 

Enter caption

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में आईपीएल के दौरान होने वाले महिला टी-20 मुकाबलों के लिए टीम की घोषणा कर दी। इसमें भारत के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की नहीं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ( सीए) ने अपनी महिला खिलाड़ियों को बीसीसीआई से पुरुष द्विपक्षीय शृंखला को लेकर चल रहे विवाद की वजह से टूर्नामेंट में शामिल होने से रोक दिया है। बीसीसीआई ने तीन ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों मेग लैनिंग, एलिसी पैरी और एलिसा हीली को महिला आईपीएल टूर्नामेंट का हिस्सा बनाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को पत्र लिखा था लेकिन उसने पहले पुरुष शृंखला के विवाद को सुलझाने की बात कही।

महिला आईपीएल टूर्नामेंट के मुकाबले छह से 11 मई के बीच जयपुर में खले जाएंगे। बीसीसीआई के अधिकारियों का कहना है कि सीए के शीर्ष अधिकारी बेलिंडा क्लार्क के ईमेल से जाहिर होता है कि तीनों महिला खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में शामिल न करना पुरुष वनडे सीरीज टालने के लिए दबाव बनाने की एक रणनीति है। ऑस्ट्रेलिया को भविष्य के दौरान कार्यक्रम (एफटीपी) के अनुसार, जनवरी 2020 में तीन वनडे खेलने हैं, जबकि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट सत्र अपने चरम पर होता है। क्लार्क ने आईपीएल संचालन दल को लिखा कि हम अनुरोध पर तभी विचार करेंगे, जब जनवरी 2020 के आखिरी में एफटीपी के अनुसार पुरुष वनडे सीरीज के जुड़े वर्तमान मामले को बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी और सीए सीईओ केविन रॉबर्ट्स सुलझा नहीं लेते। मुझे लगता है कि अभी इस पर काम चल रहा है।

बीसीसीआई अधिकारी ने सीए के पत्र की आलोचना करते हुए कहा कि महिला खिलाड़ियों को मंजूरी देने को कैसे पुरुष शृंखला से जोड़ा जा सकता है। यह एफटीपी में स्वीकार किया गया है और अब वे उससे पीछे हट रहे हैं। बीसीसीआई की आईपीएल संचालन ने सीए को तीन खिलाड़ियों को टी-20 टूर्नामेंट में खेलने की मंजूरी देने के लिए चार अप्रैल को पत्र लिखा था। क्लार्क का ई-मेल पांच अप्रैल को आया। पांच अप्रैल के बाद सीए की तरफ से कोई बातचीत नहीं हुई।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़