भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैदान पर अक्सर कांटे की टक्कर देखने को मिलती है और दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा इतनी कड़ी होती है कि कई बार नोक झोक भी देखने को मिलती है। क्रिकेट का मैदान हो या फिर हॉकी का टर्फ़ दोनों ही जगह इन दोनों देशों के बीच तल्ख़ी देखने को मिलती है। लेकिन अगर हम ये कहें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भारतवासियों को उनकी स्वतंत्रता दिवस पर उन्हीं की भाषा में बधाई दी है, तो आप क्या कहेंगे। जी हां, बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट cricket.com.au से हिंदी में भारतवासियों को बधाई संदेश दिया है और साथ ही साथ भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ होने वाले आख़िरी टेस्ट के लिए भी शुभकानमाएं दी हैं।
ज़ाहिर तौर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस तरह की पहल दोनों देशों के बीच एक बेहतरीन रिश्ते को दर्शाता है। इस ट्वीट के बाद हर तरफ़ से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस संदेश के लिए तारीफ़ मिल रही है। अगले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत दौरे पर भी आ रही है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ खेली जानी है।