CA XI vs IND: चार दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ, मुरली विजय का शानदार शतक, केएल राहुल फॉर्म में लौटे

Enter caption

सिडनी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश और भारतीय टीम के बीच खेला गया चार दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ रहा। भारतीय टीम के पहली पारी के 358 के जवाब में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश ने 544 रन बनाये और 186 रनों की जबरदस्त बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने मुरली विजय के शानदार शतक और केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत 211/2 का स्कोर बनाया।

तीसरे दिन के स्कोर 356/6 से आगे खेलते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश ने 544 रन बनाये और भारतीय टीम की गेंदबाजी बुरी तरह फ्लॉप हो गई। हैरी नील्सन ने 100 और आरोन हार्डी ने 86 रनों की पारी खेली और सातवें विकेट के लिए 179 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। निचले क्रम में डेनियल फॉलिंस ने 43, ल्यूक रॉबिन्स ने 38* और जैक्सन कोलमैन ने 36 रनों की उपयोगी पारी खेली और मेजबान टीम को 500 के पार पहुंचाया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने तीन, आर अश्विन ने दो और उमेश यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली ने एक-एक विकेट लिया।

186 रनों से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम को मुरली विजय और केएल राहुल ने 109 रनों की बढ़िया शुरुआत दिलाई। केएल राहुल 62 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन मुरली विजय एक छोर पर टिके रहे और 132 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भारत का स्कोर जब 44वें ओवर में 211/1 था, तभी मुरली विजय आउट हुए और मैच ड्रॉ हो गया। हनुमा विहारी 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश की तरफ से डेनियल फॉलिंस और डार्सी शॉर्ट ने एक-एक विकेट लिया।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत ए: 358 एवं 211/2 (मुरली विजय 129, केएल राहुल 62)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश: 544 (हैरी नील्सन 100, आरोन हार्डी 86, मोहम्मद शमी 3/97)

ऑस्ट्रेलिया - भारत सीरीज की सभी प्रमुख खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links