सिडनी में खेले जा रहे अभ्यास मैच के तीसरे दिन मेजबान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश ने भारतीय टीम के 358 के जवाब में 356/6 का स्कोर बना लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश की तरफ से चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया और स्टंप्स के समय आरोन हार्डी 69 और हैरी नील्सन 56 रन बनाकर नाबाद थे। इसके अलावा डार्सी शॉर्ट और मैक्स ब्रायंट ने भी अर्धशतक लगाया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
भारतीय टीम को मैच के तीसरे दिन एक और बड़ा झटका लगा, जब पृथ्वी शॉ फील्डिंग के दौरान चोटिल होकर एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए। पृथ्वी शॉ के टखने में चोट आई है और अभ्यास मैच की दूसरी पारी में वह बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे।
दूसरे दिन के स्कोर 24/0 से आगे खेलते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश ने तीसरे दिन 98 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाये। डार्सी शॉर्ट ने 74 और मैक्स ब्रायंट ने 62 रन बनाये और पहले विकेट के लिए 114 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। जेक कार्डर ने 38 और कप्तान सैम वाइटमैन ने 35 रनों की उपयोगी पारी खेली और एक समय मेजबान टीम का स्कोर 213/2।
हालाँकि इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी की और 21 रनों के अंदर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के चार विकेट गिर गए। परम उप्पल पांच और जोनाथन मर्लो सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद हार्डी और नील्सन ने सातवें विकेट के लिए 122 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर भारतीय टीम को निराश कर दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश अभी भारतीय टीम से सिर्फ दो रन पीछे हैं।
मोहम्मद शमी के तीन विकेटों के अलावा आर अश्विन और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिया है।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत ए: 358
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश: 356/6 (डार्सी शॉर्ट 74, आरोन हार्डी 69*, मोहम्मद शमी 3/67)
ऑस्ट्रेलिया - भारत सीरीज की सभी प्रमुख खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें