लोकतंत्र देश में सभी को अपना नेता चुनने का अधिकार है इसीलिए सोशल मीडिया पर देश के अगले प्रधानमंत्री के लिए एक नाम बडी तेजी से प्रचलित हो रहा है। यह नाम किसी राजनेता या चहेते अभिनेता का नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया में दीवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का है। ट्विटर पर देश के प्रधानमंत्री पद के लिए द्रविड़ का नाम ट्रेंड कर रहा है। लोग द्रविड़ की नेकदिली की तारीफ करते हुए पीएम बनाने की मुहिम छेड़ना चाहते हैं। संगीतकार विशाल डडलानी ने उन्हें देश का अगला पीएम बनाने की मांग करते हुए ट्वीट किया जिसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाऐं मिली। उन्होंने लिखा "भले ही ये सुनने में अजीब लगे , मगर भारत देश को ऐसे ही इंसान की जरूरत है। वो इंसान जो दूसरों के बारे में सोचे। इस दुनिया में सबकुछ सीखा जा सकता है लेकिन शिष्टाचार और दयालुता इंसान के अंदर से ही पैदा होती है।"
संगीतकार विशाल के आह्वान में लोग हामी भी भर रहे हैं और ये कहते नज़र आये " राहुल द्रविड़ को ही इस देश की कमान सौंपी जानी चाहिए।" दरअसल, सोशल मीडिया पर द्रविड़ के लिए इज़्ज़त यूँ ही नहीं उपजी बल्कि हाल ही में हुए वाक्ये का नतीजा है। पिछले महीने ही देश की अंडर 19 टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में बतौर कोच अहम भूमिका निभाने वाले द्रविड़ ने अपने व्यवहार से सबका दिल जीत लिया है। बीसीसीआई ने जीत के बाद द्रविड़ को 50 लाख रुपए, खिलाड़ियों को 30-30 लाख रुपए और बाकी सपोर्ट स्टाफ को 20-20 लाख रुपए देने का ऐलान किया था। लेकिन द्रविड़ का मानना था कि जीत के लिए दौरे पर शामिल हर व्यक्ति का बराबर योगदान है इसलिए इनामी राशि का बंटवारा भी सभी के बीच बराबर रूप से होना चाहिए। द्रविड़ के इस विचार को बोर्ड ने मान लिया । इसलिए द्रविड़ ने अपनी इनामी राशि भी कम कराई ताकि सबको बराबर रकम मिल सके। द्रविड़ के इस कदम से फैन्स खासे खुश और गर्व महसूस करते हैं।