भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलम्पिक की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। एथलेटिक्स में स्वर्ण जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं। नीरज ने अपने पहले दो प्रयासों में ही भाले को इतनी दूर फेंक दिया कि अन्य खिलाड़ियों तक वहां पहुंचना मुश्किल हो गया। चेक रिपब्लिक के दो एथलीट नीरज का लगातार पीछा करते रहे लेकिन 87।58 मीटर की दूरी तय नहीं कर पाए और अंत में नीरज ने गोल्ड पर कब्जा जमा लिया। भारत का अभियान ओलम्पिक में इस गोल्ड मेडल के साथ समाप्त हो गया। क्रिकेट जगत से कई दिग्गज क्रिकेटरों ने नीरज की इस उपलब्धि के बाद बड़ी प्रतिक्रियाएं दी। उनमें सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंदर सहवाग और अन्य कई खिलाड़ी शामिल थे। आपको भी उनकी प्रतिक्रियाओं से रुबरु होना चाहिए।
(वाह, वह रॉकेट है और एक गोल्ड आ रहा है, करोड़ों ख़ुशी के आंसू, एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने वाला पहला भारतीय)
(इनकी भुजाओं ने 1.3 बिलियन लोगों का प्रतिनिधित्व किया)
(एस बॉय, आपने कर दिया, पूरा देश आपको सलाम करता है)
(भारतीय स्पोर्ट्स के लिए क्या दिन रहा, भारतीय स्पोर्ट्स के सबसे अहम दिनों में से एक)
(भारतीय स्पोर्ट्स के लिए एक बड़ा दिन है, भाला फेंक स्पर्धा का विनर एक भारतीय है)