महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक 'महेंद्र सिंह धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' फिल्म में बेहतरीन अदाकारी निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली। इस खबर से हर कोई स्तब्ध है और किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा कि हर वक्त मुस्कुराते रहने वाला एक्टर इस तरह दुनिया छोड़कर चला जाएगा। सुशांत सिंह राजपूत ने कायपो छे फिल्म में भी क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पूरा क्रिकेट जगत हैरान है। हर कोई इसे मानने को तैयार नहीं है। उनके निधन के बाद क्रिकेट खिलाड़ियों के कुछ ट्वीट नीचे दर्शाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह ने की आत्महत्या, एमएस धोनी की बायोपिक में थे मुख्य हीरो
(विश्वास नहीं हो रहा, इतना युवा और सफलतम, पता नहीं क्या हो रहा है, जो अन्दर होता है वह हमें बाहर से बिलकुल अलग दिखाई देता है)
(सुशांत सिंह के निधन की खबर से चकित और दुखी हूँ, एक युवा और प्रतिभाशाली एक्टर थे, परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं)
(सुशांत सिंह के बारे में सुनकर स्तब्ध हूँ, धोनी की बायोपिक के लिए उनसे कई बार मिलना हुआ था, हमने एक हैंडसम और हमेशा मुस्कुराने वाला एक्टर खो दिया)
(जीवन नाजुक है, पता नहीं क्या गुजर रहा है)
(प्लीज कोई कह दो कि यह खबर गलत है, सुशांत राजपूत नहीं रहे, उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं)
(मेरी अंतिम बार उनसे ताज होटल के जिम में बात हुई थी, मैंने उनके काम की तारीफ की थी और उनका जवाब था कि भाई प्लीज छिछोरे देखना, आपको पसंद आएगी)
( यह हैरान करने वाला है, मैं विश्वास करने में असमर्थ हूँ, सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के लिए संवेदनाएँ प्रकट करता हूँ, उनकी आत्मा को शांति मिले)
(प्रतिभाशाली एकत्र सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है, यह कोई नहीं बता सकता कि उनके अंदर क्या चल रहा होगा, आपको मिस करेंगे)