क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स की इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की एकदिवसीय टीम में वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी वन-दे टीम का ऐलान कर दिया है। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल और ऑलराउंडर मार्लोन सैमुअल्स की वन-डे टीम में काफी समय बाद वापसी हुई है। वेस्टइंडीज की इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज की शुरुआत 19 सितम्बर से होगी। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम वर्तमान में इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम को एक पारी और 209 रनों की हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त यानी शुक्रवार से लीड्स में खेला जाएगा। पहले टेस्ट की हार को भुलाकर वेस्टइंडीज की कोशिश अच्छा प्रदर्शन कर सीरीज में वापसी करने की होगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी मजबूत एकदिवसीय टीम की घोषणा की है। शायद विंडीज़ ने इंग्लैंड की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह फैसला लिया है। अपने लम्बे-लम्बे छक्कों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले क्रिस गेल की वन-दे टीम में लगभग 2 साल बाद वापसी हुई है। वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है: सुनील एमब्रिस, देवेन्द्र बिशू, मिगुअल कमिंस, क्रिस गेल, जेसन होल्डर (कप्तान), कईल होप, शाई होप, अल्ज़र्री जोसफ, एविन लेविस, जेसन मोहम्मद, एश्ले नर्स, रोवमैन पॉवेल, मार्लोन सैमुअल्स, जेरोम टेलर और केसरीच विलियम्स