सुनील गावस्कर के नाम पर अमेरिका में रखा गया क्रिकेट मैदान का नाम

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को एक और सम्मान मिला है। उन्होंने अमेरिका के लुईसविले में एक क्रिकेट मैदान का उद्घाटन किया। इसके बाद उस मैदान का नाम सुनील गावस्कर के नाम पर रखा गया। ऐसा पहली बार होगा जब कोई अंतर्राष्ट्रीय खेल सुविधा किसी भारतीय खिलाड़ी के नाम पर रखी गई है। इस मैदान का उद्घाटन 15 अक्टूबर को हुआ था। ये लुईसविले क्रिकेट क्लब का घरेलू मैदान होगा। लुईसविले की टीम मिडवेस्ट क्रिकेट लीग की 42 टीमों में से एक है। वहीं सुनील गावस्कर ने खुद को मिले सम्मान पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि इस सम्मान को पाकर मैं बहुत खुश हूं और काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। ये एक बहुत अलग तरह का सम्मान है कि क्रिकेट मैदान का नाम मेरे नाम पर रखा गया है। खासकर उस देश में जहां क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला जाता है वहां पर ये सम्मान मिलना गर्व की बात है। क्लब ने सुनील गावस्कर के सम्मान में एक डिनर का भी आयोजन किया।