2. डेविड गोवर: “वेस्टइंडीज टीम बुरी तरह हारेगी"
[caption id="attachment_9073" align="alignnone" width="594"] डेविड गोवर[/caption] इंग्लैंड के कप्तान और मुंह-फट्ट, डेविड गोवर ने कहा,“अब वेस्टइंडीज टीम बुरी तरह हारेगी।", हालांकि उन्होंने माना की वो मज़ाक कर रहे थे। उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 1985 की एशेज जीती और उनकी आँखों में विश्व की नंबर एक टीम वेस्टइंडीज को अपने घर में हराने का सपना था। गोवर ने जिस सीरीज के बारे में बात की तभी सर विवियन रिचर्ड्स ने सबसे तेज टेस्ट शतक ठोका जिससे पता चल गया की इंग्लैंड ने जैसा सोचा वैसा नहीं हुआ। हालांकि, उन्हें 5-0 की सबसे बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा। हार का अंतर रहा: 10 विकेट, 7 विकेट, पारी और 30 रन, 10 विकेट और 240 रन। इसी के साथ उन्हें एकदिवसीय सीरीज भी 3-1 की हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ 1986 में गोवर का बुरा समय शुरू हो गया। कैरेबियन टीम की वापसी के बाद इंग्लैंड ने भारत के सामने संघर्ष किया और दो टेस्ट हारने के बाद उनसे कप्तानी वापस ले ली गई। इस साल काफी बदलाव हुये।