3. स्टीवन स्मिथ ने सोचा इंग्लैंड पास भी नहीं आ पाएगी
[caption id="attachment_9074" align="alignnone" width="594"] स्टीवन स्मिथ[/caption] स्टीवन स्मिथ को शायद 2015 के ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड में एशेज को लेकर अति-आत्मविश्वास के लिए माफ किया जा सकता है। भारतीय और वेस्टइंडीज गेंदबाजों के खिलाफ शानदार फॉर्म दिखाने के बाद, स्मिथ को लगा की उनको और उनकी टीम को इंग्लिश टीम के खिलाफ कम पसीना बहाना पडेका और उन्होंने कह दिया की वो हमारे पास भी नहीं आ पाएंगे। वो कितने गलत निकले। स्मिथ के दोहरे शतक और लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के दूसरा टेस्ट जीतने के बाद, इंग्लैंड ने अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया और उन्होंने एक मैच शेष रहते सब खत्म कर दिया। लॉर्ड्स में बड़ी जीत हांसिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पूरी तरह खामोश नजर आई और ट्रेंट ब्रिज पर उनका काफी अपमान हुआ, जहां वो पहली सुबह लंच से पहले 60 रन के स्कोर पर सिमट गए। हालांकि स्मिथ कुछ श्रेय देना होगा। उन्होंने कहा था की एक टीम आसपास भी नहीं आएगी; बस वो टीम गलत निकली थी।