4. टोनी ग्रेग: “मैं उन्हें रेंगता हुआ देखना चाहूँगा”
[caption id="attachment_9075" align="alignnone" width="594"] टोनी ग्रेग[/caption] 1976 में वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे के पहले टोनी ग्रेग के इस बयान काफी विवाद हुआ था। उन्होंने कहा, “मुझे काफी अच्छा लगा जैसे लोग वेस्टइंडियंस को ऊपर चढ़ा रहे है, पर मुझे नहीं लगता की वो उतने अच्छे है जीतना सब सोचते है। अगर वो कमजोर है, रेंग रहे है और मैं क्लोसे थॉमप्सन और कुछ और की मदद से उन्हें रेंगता हुआ बना दूंगा।” इस बयान ने सीरीज को काफी ज्यादा उत्सुकता से देखी जानी वाली बनाया – खास तौर पर इंग्लैंड में उस समय के बढ़ते वेस्टइंडियन लोगों में। ग्रेग की एक भविष्यवाणी गलत साबित हुई। कैरेबियन टीम ने मेजबान टीम के ऊपर 3-0 की जीत दर्ज की। अपने शब्दों पर कायम ग्रेग ने अंतिम टेस्ट में ओवल में सब का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वो एक स्टेंड के सामने अपने हाथों और घुटनों पर गिरे और खुद को रेंगता हुआ दिखाया। ना सिर्फ ग्रेग की भविष्यवाणी गलत हुई, बल्कि उन्हें रेंगना भी पड़ा।