3- ब्रेट ली की ओडीआई और टी20 में हैट ट्रिक
बिंगा ने ओडीआई और टी20 में हैट ट्रिक ली थी और उसके बाद ली ने भी ये रिकॉर्ड बनाया पर छोटी टीम के खिलाफ बनाने के कारण उनका रिकॉर्ड बहुत नाम नहीं हुआ। 2003 में केन्या के खिलाफ कैनेडी ओंटिनो के बाद, ब्रिजाल पटेल और फिर डेविड उबोया को लगातार आउट कर ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी 175 रन का स्कोर बनाकर पाँच विकेट से जीत गई। टी20 के पहले वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, मुर्तज़ा और आलोक कपाली को पवेलियन पहुँचाकर 9 विकेट से मैच जीत गए।
Edited by Staff Editor