4- श्रीलंका का ओडीआई और टी20 का सबसे बड़ा स्कोर
नीदरलैण्ड और केन्या के खिलाफ बड़े स्कोर बनाकर टीम ने अपना नाम किया। सनथ जैसूर्या के 157 और तिल्तकरने दिलशान के 117 के साथ 443 रन का स्कोर बनाया। और वह मैच वही जीते। टी20 में महेला जयवर्धने के 65 और जेहान मुबारक के 46 रन के बाद श्रीलंका ने 260 रन बनाए, 2007 के विश्वकप में श्रीलंका ने केन्या को 88 रन से हराया।
Edited by Staff Editor