भारतीय टीम ने मंगलवार को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 75 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को पुणे में खेले गए पहले टेस्ट में 333 रन की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। मेजबान टीम ने कंगारुओं के सामने 188 रन का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 112 रन पर ऑलआउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 6 विकेट झटके। इसके अलावा उमेश यादव ने दो जबकि इशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारियां खेलने वाले लोकेश राहुल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। बता दें कि बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित होता दिखा और पूरी टीम पहले ही दिन सिर्फ 189 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। फिर भारतीय गेंदबाजों ने जिम्मेदारी संभालते हुए कंगारुओं को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया और पहली पारी में 276 रन पर ऑलआउट कर दिया। मगर ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 87 रन की बढ़त बना ली थी। रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। भारतीय टीम पहली पारी में जल्दी ऑलआउट हुई थी और ऑस्ट्रेलिया ने 87 रन की बढ़त बना ली थी, जिसके बाद मैच मेहमान टीम के पक्ष में जाता दिख रहा था। हालांकि, भारतीय टीम ने चेतेश्वर पुजारा (92) और अजिंक्य रहाणे (52) व लोकेश राहुल (51) की पारियों की मदद से तीसरे दिन स्टंप्स तक बड़े स्कोर की नीव रखते हुए मैच को अधिक रोमांचक बनाते हुए अपने पक्ष में मोड़ दिया। मगर चौथे दिन लंच से कुछ देर पहले भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम बिखर गया और पूरी टीम दूसरी पारी में 274 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद स्टार ऑफ़स्पिनर अश्विन ने अपनी फिरकी में कंगारू बल्लेबाजों को उलझाकर भारत को शानदार जीत दिलाई। भारतीय टीम की जीत के बाद ट्विटर पर बधाइयों का सैलाब आ गया, आइए गौर करते हैं कुछ मजेदार ट्वीट्स पर : Keep Calm & believe team #INDIA Captain @imVkohli He will be better with time, this is just the beginning. #INDvsAUS @msdhoni pic.twitter.com/WwhHHBvgIF — बाहुबली (@Aanupareek) March 7, 2017 (शांत रहकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर भरोसा रखिए, वह समय के साथ निखरते जाएंगे, यह तो सिर्फ शुरुआत है) India beat Australia by 75 runs in #Bengaluru to level Four-Test series 1-1 & Team India & Fans Reaction ??? MOM : KL Rahul ??❤️ Ashwin?❤️ pic.twitter.com/wn0mwpf2oq — Karthick Viru (@Vijay_Rules_Da) March 7, 2017 What a comeback from India ?? Virat's smiling face is back ??? well played Team India ? #INDvsAUS — Vibha (@being_vibha) March 7, 2017 (भारत की शानदार वापसी, विराट की मुस्कान लौट आई, शानदार खेले टीम इंडिया) What a great test match in Bangalore. Well done Team India. Just brilliant for the game and test cricket skeptics. — Russell Adams (@RCAPulse) March 7, 2017 (बैंगलोर में शानदार टेस्ट मैच हुआ, शाबाश टीम इंडिया, खेल और टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के लिए बहुत ही अच्छा) King walking with Team India beating Australia by 75 runs ? 2 mins of silence for Anti Kohli ? #KingKohli #ViratKohli pic.twitter.com/DMkVsBIP5F — MR.K (@KhiladiKunal) March 7, 2017 (ऑस्ट्रेलिया को 75 रन से हराने के बाद भारतीय टीम के साथ चलते हुए किंग कोहली, 2 मिनट का मौन उनके लिए जो कोहली के विरोधी हैं) When a team as a whole performs, everything is possible! Thanks for proving it yet again today Team India.. :) #INDvsAUS — Soumya (@urstrulySoumya) March 7, 2017 (जब पूरी टीम एकजुट होकर प्रदर्शन करे तो हर चीज संभव है, इस एक बार फिर साबित करने के लिए धन्यवाद टीम इंडिया) The best win of this Test season. All hail Team India ??? — Jaanvi ? (@ThatCricketGurl) March 7, 2017 (इस सत्र की सबसे शानदार टेस्ट जीत, टीम इंडिया की जय) Team India Pic 1: 1st Test Pic 2: 2nd Test#INDvsAUS pic.twitter.com/EiXjUUw69l — Phd in Bak*****!! (@Atheist_Krishna) March 7, 2017 @ajinkyarahane88 @cheteshwar1 @y_umesh @ashwinravi99 @ImIshant @klrahul11 @imjadeja @imVkohli and all team India members! Congratulations! pic.twitter.com/8VdQJNjnNM — Sumeet (@Sumeet6666) March 7, 2017 Congratulations Team India Jai Hind pic.twitter.com/UhtbjHT6ZL — satish (@satish_567) March 7, 2017 Finally back to desi winning Team India days .. #KohliAggresion #AshwinFivers #INDvsAUS — Rubanraj (@rbnrjR) March 7, 2017 (आख़िरकार देशी जीत वाले दिनों में लौटी टीम इंडिया)