इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज जीतने के बाद ट्विटर पर आई बधाइयों की बाढ़

युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में 2-1 की जीत दिलाई। 26 वर्षीय लेग स्पिनर ने 4 ओवर में 25 रन देकर इंग्लैंड टीम के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और भारत ने यह मैच 75 रन के विशाल अंतर से जीता। इंग्लैंड टीम को भारत दौरे पर क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज से पूर्व मेहमान टीम को पहले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-4 की शिकस्त झेलना पड़ी। फिर तीन मैचों की वन-डे सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता। भारतीय टीम ने बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को खेले तीसरे व अंतिम मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 202 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से सुरेश रैना (63 रन), महेंद्र सिंह धोनी (56 रन) और युवराज सिंह (27 रन) ने दमदार पारियां खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.3 ओवर में 127 रन बनाकर ढेर हो गई। चहल ने अपनी फिरकी के जाल में 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को उलझाया और इंग्लैंड के अंतिम 8 विकेट सिर्फ 8 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। युजवेंद्र चहल को अंतिम मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। तीन मैचों की टी20 सीरीज में कुल 8 विकेट लेने के लिए चहल को मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। भारतीय टीम की जीत के बाद ट्विटर पर बधाइयों का तांता लग गया। चलिए गौर करते हैं चुनिंदा ट्वीट्स पर :

(बहुत आगे जाएगी टीम इंडिया!! क्या शानदार जीत! तीनों प्रारूपों में बादशाहत बनाई- हरभजन सिंह)

(हरियाणा- रेस्लर्स, बॉक्सर्स और अब लेग स्पिनर्स के लिए मशहूर है)

(भारत कभी विराट कोहली की कप्तानी में कोई सीरीज नहीं हारा है, पेश है आपके सामने विराट कोहली)

(युवी ने छक्कों की क्या बरसात की, रैना ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपका, चहल की लाजवाब गेंदबाजी, पूरी टीम ने हमें गौवान्वित किया)

(यहां पूरा आईपीएल का शो चला, टीमों में भाग, लेकिन देश के लिए एकजुट)

(जो भी हो, रैना पिछले वर्ष की टी20 सीरीज के समान एक बार फिर अनसंग हीरो रहे)