भारत ने दिल्ली में खेले गए पहले टी20 में न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। भारत के दिग्गज खिलाड़ी आशीष नेहरा का यह अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था। मैच के बाद उनके लिए लोगों ने ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी, आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं।
(एक यूजर ने नेहरा के अंतिम मैच को लेकर कहा कि सहवाग को भी इतना सोचना था और एक अंतिम मैच इस मैदान पर खेलना था)
(एक व्यक्ति ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी नेहरा को शानदार ट्रिब्यूट दे रहे हैं, और वो भी अंतिम 2 ओवरों में, इसमें कुछ एक्स्ट्रा और कैच ड्रॉप भी है)
(किसी यूजर ने कहा कि द्रविड़ कप्तान होते, तो अंतिम ओवर नेहरा जी की जगह पांड्या को देते)
(एक व्यक्ति ने कहा कि नेहरा सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते लेकिन इस पार काफी लोकप्रिय हैं)
(एक जडेजा के पैरोडी अकाउंट से कहा गया कि नेहरा की विदाई के लिए भारत ने 50 रन अधिक बनाए थे ताकि कोई भी स्कोर को पार नहीं कर सके)
(एक यूजर ने नेहरा का नाम लिए बिना कहा कि वो मुस्कान हमेशा मिस की जाएगी)